30+ ह अक्षर से शुरू होने वाले पर्यायवाची शब्द

दोस्तों इस वेबसाइट पर Synonym Words से रिलेटेड बहुत सारे पोस्ट किये गए है। क्युकी इस ब्लॉग की माध्यम से आप लोगो को सभी पर्यायवाची शब्द की जानकारी देना है।

इसीलिए आज की पोस्ट में ह अक्षर से शुरू होने वाले पर्यायवाची शब्द बताने जा रहा हूँ। जो 30 से भी ज्यादा होगा और इस तरह का शब्द इसलिए सीखना बहुत जरुरी है की जब भी हम किसी शख्स के साथ बात करते है या किसी समूह में बात करते है तो एक शब्द को बार बार बोलने की उसकी कीमत खत्म हो जाती है।

इस लिए आप लोगो को चाहिए की ज्यादा से ज्यादा पर्यायवाची शब्द सीखे। और इसके पिछले पोस्ट में स अक्षर से शुरू होने वाले पर्यायवाची शब्द बताया था जिसको सीखना बहुत जरुरी है।

30+ अक्षर से शुरू होने वाले पर्यायवाची शब्द

क्रं संशब्दपर्यायवाची
1हिस्साभाग, अंश, खंड, टुकड़ा
2हिरणसुरभी, कुरग, मृग, सारंग, हिरन
3हिमालयहिमगिरी, हिमाचल, गिरिराज, पर्वतराज, नगपति, हिमपति, नगराज, हिमाद्रि, नगेश
4हँसीमुस्कान, मुस्कुराहट, हास्य, दिल्लगी, मजाक, विनोद, स्मिति
5हीनरहित खाली, रिक्त, शून्य
6हिजड़ानपुंसक, नामर्द
7हटनाअलग होना, विमुख होना, पृथक होना, विचलित होना
8हिस्सेदारभागीदार, साझीदार, पट्टीदार
9हर्षसुख, आनंद, प्रसन्नता, उल्लास, मोद-प्रमोद
10हासिलप्राप्त, लब्ध, उपलब्ध
11होंठअक्षर, ओष्ठ, ओंठ
12हिचकनासंकोच करना, झिझकना, ठिठकना, हिचकिचाना
13हथियानाअधिकार जमाना, कब्जियाना, हड़पना, दबाना, दखल करना, अधिग्रहण
14हाथीकूम्भा, मतंग, वारण, गज, द्विप, करी, मदकल, नाग, हस्ती, राज, कुंजर
15हरिणमृग, सारंग, ऋश्य, हिरण
16हत्यावध, हिंसा, कत्ल, खून
17हितभला, भलाई, उपकार, मंगल, कल्याण
18हवालाअर्पण, समर्पण, सुपुर्दगी, हस्तान्तरण
19हिमबर्फ, तुषार, तुहिन, नीहार
20हनुमानमारुततनय, अंजनीपुत्र, आंजनेय, कपीश्वर, केशरीनंदन, बजरंगबली, मारुति, पवनसुत, पवनकुमार, महावीर, रामदूत
21हलचलआंदोलन, उपद्रव, सनसनी, हंगामा, खलबली, उथल-पुथल
22हाथहस्त, कर, पाणि
23हरिइंद्र, चंद्र, विष्णु, बंदर, सिंह, लक्ष्मीपति, पृथ्वीपति, पृथ्वीनाथ, त्रिलोकीनाथ
24हस्तहाथ, कर, पाणि, बाहु, भुजा
25हताशनिरोशोन्मत्त, निराश, आशाहीन
26हंसकलकंठ, मराल, सिपपक्ष, मानसौक
27हारमात, शिकस्त, पराजय, पराभव
28हमेशानिरन्तर, सदा, सर्वदा, बराबर, लगातार
29हृदयछाती, वक्ष, वक्षस्थल, हिय, उर
30हमदर्दसहानुभूतिशील, दर्दमंद, हितचिंतक
31हठअड़, जिद, जबरदस्ती, प्रतिज्ञा, संकल्प, दृढ़निश्चय
32हर्षितप्रफुल्ल, प्रसन्न, उल्लासमय, प्रसन्नचित्त
33हिमांशुहिमकर, निशाकर, क्षपानाथ, चन्द्रमा, चन्द्र, निशिपति
34हँसमुखखुशमिजाज, जिंदादिल, प्रफुल्ल, प्रसन्नवदन, प्रसन्नचित्त

दोस्तों आज की पोस्ट में ह अक्षर से शुरू होने वाले पर्यायवाची शब्द के बारे में सीखा जिसमे एक पर्यायवाची शब्द के कम से कम 5 शब्द तो बताया ही गया है। जिससे आपको अब किसी से बात करने में कही भी किसी किस्म की गलती नहीं होगी।

इसी तरह क्या आपको एक ही जगह पर क से ज्ञ तक की पर्यायवाची शब्द सीखना चाहते है तो लिंक पर क्लिक करे।