क्ष अक्षर से शुरू होने वाले पर्यायवाची शब्द

दोस्तों इस वेबसाइट पर Synonym Words से रिलेटेड बहुत सारे पोस्ट किये गए है। क्युकी इस ब्लॉग की माध्यम से आप लोगो को सभी पर्यायवाची शब्द की जानकारी देना है।

इसीलिए आज की पोस्ट में क्ष अक्षर से शुरू होने वाले पर्यायवाची शब्द बताने जा रहा हूँ। जो 15 से भी ज्यादा होगा और इस तरह का शब्द इसलिए सीखना बहुत जरुरी है की जब भी हम किसी शख्स के साथ बात करते है या किसी समूह में बात करते है तो एक शब्द को बार बार बोलने की उसकी कीमत खत्म हो जाती है।

इस लिए आप लोगो को चाहिए की ज्यादा से ज्यादा पर्यायवाची शब्द सीखे। और इसके पिछले पोस्ट में ह अक्षर से शुरू होने वाले पर्यायवाची शब्द बताया था जिसको सीखना बहुत जरुरी है।

क्ष अक्षर से शुरू होने वाले पर्यायवाची शब्द

क्रं संशब्दपर्यायवाची
1.क्षतिक्षय, घाटा, नाश, हानि, नुकसान
2.क्षमाशीलतितिक्षु, प्रभूष्णु, शक्त, शान्तियुक्त, सह, सहन, सहिष्णु, क्षम, क्षमी, क्षमावान, क्षमित, क्षमिता
3.क्षितिआवास, क्षय, गोरोचन, जगह, पृथ्वी, प्रलय-काल
4.क्षतघाव, जख्म, नाश, पीड़ित, मारना, फोड़ा, व्रण, आघात, काटना, क्षति, घायल
5.क्षरअज्ञान, जल, जीवात्मा, नाशवान्, मेघ, शरीर
6.क्षमारहितअक्षम, अशक्त, असमर्थ, क्षमाशून्य
7.क्षयदिक, नृपामय, यक्ष्मा, राज्यक्षमा, रोगराज, शोष, अतिरोग, ऊष्मा, गदाग्रणी, छई, तपेदिक
8.क्षणभंगुरअनित्य, अस्थिर, क्षणिका, नश्वर, नाशवान
9.क्षेत्रप्रदेश, भू-खण्ड, भू-भाग, भूमिखण्ड, मैदान, स्थान, हलका, अंचल, इलाका, खेत, तीर्थ, तीर्थस्थान, पुण्य स्थान
10.क्षीणअल्प, कमजोर, कृष, क्षाम, थोड़ा, दुबला-पतला, बलहीन, बारीक, सूक्ष्म
11.क्षत्राणीक्षत्री-पत्नी, महारानी, राजपत्नी, रानी, वीरपत्नी, वीरमाता, वीरस्नुषा, वीरा, क्षत्राणी, क्षत्रिय-पत्नी, क्षत्रिया, क्षत्रियाणी, क्षत्रियी
12.क्षितिजदिशान्त, दिशामण्डल, नरकासुर, पेड़, वातावरण, वियत, वृक्ष, शफ़क, शब्दवाही आकाश, शिरोबिन्दु, शीर्षाकाश, सुबिन्दु, चक्षुपथ, चरमबिन्दु, चोटी, ध्वनिगाही आकाश, नभशीर्ष, निकट आकाश, पराकाष्ठा, पराकोटि, पृथ्वीय आकाश, मंगल ग्रह, दिगंत
13.क्षण मौका, दण्ड, निमेष, प्रसंग, पल, बेला, मुहूर्त, वक्त, विरियाँ, समय, समय-भाग,अदिष्ट, अवसर, उत्सव, काल, घड़ी, छन, छिन
14.क्षुद्र चावल-कण, छोटा, थोड़ा, दरिद्र, निर्धन, नीच, मामूली, अधम, अल्प, कंजूस, कृपण, क्रूर, खोटा
15.क्षमताताकत, पहुँच, बल, शक्ति, सामर्थ्य, योग्यता
16.क्षीरकाकोलीक्षीरशुक्ला, जीवक्रं संवल्ली, जीवषुक्ला, पयस्या, पयस्विनी, महावीरा, सुकोली
17.क्षत्रियमूर्द्धक, मूद्र्धाभिषिक्त, राजन्य, राजा, वर्म, विराज, विराट, वीर, सार्वभौम,क्षत्र, क्षत्री, द्विजलिंगी, नाभि, नृप, पार्थिव, बाहुज
18.क्षुब्धडरा हुआ, नाराज़, भयभीत, रुष्ट, विह्वल, व्याकुल, कुपित, क्रुद्ध, चंचल, चपल

दोस्तों आज की पोस्ट में क्ष अक्षर से शुरू होने वाले पर्यायवाची शब्द के बारे में सीखा जिसमे एक पर्यायवाची शब्द के कम से कम 5 शब्द तो बताया ही गया है। जिससे आपको अब किसी से बात करने में कही भी किसी किस्म की गलती नहीं होगी।

इसी तरह क्या आपको एक ही जगह पर क से ज्ञ तक की पर्यायवाची शब्द सीखना चाहते है तो लिंक पर क्लिक करे।