ल अक्षर से शुरू होने वाले पर्यायवाची शब्द

दोस्तों इस वेबसाइट पर Synonym Words से रिलेटेड बहुत सारे पोस्ट किये गए है। क्युकी इस ब्लॉग की माध्यम से आप लोगो को सभी पर्यायवाची शब्द की जानकारी देना है।

इसीलिए आज की पोस्ट में ल अक्षर से शुरू होने वाले पर्यायवाची शब्द बताने जा रहा हूँ। जो 25 से भी ज्यादा होगा और इस तरह का शब्द इसलिए सीखना बहुत जरुरी है की जब भी हम किसी शख्स के साथ बात करते है या किसी समूह में बात करते है तो एक शब्द को बार बार बोलने की उसकी कीमत खत्म हो जाती है।

इस लिए आप लोगो को चाहिए की ज्यादा से ज्यादा पर्यायवाची शब्द सीखे। और इसके पिछले पोस्ट में र अक्षर से शुरू होने वाले पर्यायवाची शब्द बताया था जिसको सीखना बहुत जरुरी है।

अक्षर से शुरू होने वाले पर्यायवाची शब्द

क्रं संशब्दपर्यायवाची
1लहरलहरी, तरंग, हिलोरी, वेग, प्रवाह, ऊर्मि, वीचि
2लक्ष्मीचंचला, कमला, पद्मा, रमा, हरिप्रिया, श्री, इंदिरा, पद्ममा, सिन्धुसुता, कमलासना
3लुच्चादुराचारी, बदमाश, कमीना, कुकर्मी
4लगावलगावट, सम्बन्ध, प्रेम, प्रीति, वास्ता
5लोभलालच, तृषा, तृष्णा, लिप्सा, स्पृहा
6लाचारबेचारा, बेबस, मजबूर, बाध्य, विवश, निरीह, निरूपाय
7लड़काबालक, शिशु, सुत, किशोर, कुमार
8लुटेराअपहर्ता, अपहरणकर्ता, डाकू, डकैत
9लड़कीबालिका, कुमारी, सुता, किशोरी, बाला, कन्या
10लोचनआँख, नयन, नेत्र, चक्षु
11लगातारनिरंतर, अविराम, बराबर, सर्वदा, नित्य, क्रमिक
12लुत्फआनंद, सुख, मजा, मस्ती, हर्ष, रोचकता
13लापरवाहबेपरवाह, चिंतामुक्त, विमुख, बेफिक्र
14लक्ष्मणलखन, शेषावतार, सौमित्र, रामानुज, शेष
15लालचलोभ, लिप्सा, तृष्ण, प्रलोभन, लालसा
16लाभप्राप्ति, मुनाफा, फायदा, नफा
17लोभीलालची, स्पृह, इच्छुक, पिपासु, उत्सुक, तृष्णालु
18लुप्तगुम, गायब, अदृश्य, अप्रकट, अन्तर्ध्यान
19लज्जाहया, लाज, शर्म, संकोच, व्रीड़ा
20लौलपट, अग्निशिखा, ज्वाला
21लौहअयस, लोहा, सार
22ललितमनोहर, दिलकश, रमणीय, मनभावन, मनोज
23लालपुत्र, बेटा, नंदन, तनय, आत्मज
24लापरवाहीबेखबरी, बेसुधी, बेफिक्री
25लताबल्लरी, बल्ली, लतिका, बेली
26लालसालालच, लोभ, अभिलाषा, लिप्सा, तृष्णा
27लक्ष्यउद्देश्य, ध्येय, मंजिल, निशाना, ठिकाना, गंतव्य
28लघुछोटा, थोड़ा, न्यून, हल्का
29लोहालौह, सार, आयस, फौलाद, अश्मसार

दोस्तों आज की पोस्ट में ल अक्षर से शुरू होने वाले पर्यायवाची शब्द के बारे में सीखा जिसमे एक पर्यायवाची शब्द के कम से कम 5 शब्द तो बताया ही गया है। जिससे आपको अब किसी से बात करने में कही भी किसी किस्म की गलती नहीं होगी।

इसी तरह क्या आपको एक ही जगह पर क से ज्ञ तक की पर्यायवाची शब्द सीखना चाहते है तो लिंक पर क्लिक करे।