60+ श अक्षर से शुरू होने वाले पर्यायवाची शब्द

दोस्तों इस वेबसाइट पर Synonym Words से रिलेटेड बहुत सारे पोस्ट किये गए है। क्युकी इस ब्लॉग की माध्यम से आप लोगो को सभी पर्यायवाची शब्द की जानकारी देना है।

इसीलिए आज की पोस्ट में श अक्षर से शुरू होने वाले पर्यायवाची शब्द बताने जा रहा हूँ। जो 60 से भी ज्यादा होगा और इस तरह का शब्द इसलिए सीखना बहुत जरुरी है की जब भी हम किसी शख्स के साथ बात करते है या किसी समूह में बात करते है तो एक शब्द को बार बार बोलने की उसकी कीमत खत्म हो जाती है।

इस लिए आप लोगो को चाहिए की ज्यादा से ज्यादा पर्यायवाची शब्द सीखे। और इसके पिछले पोस्ट में व अक्षर से शुरू होने वाले पर्यायवाची शब्द बताया था जिसको सीखना बहुत जरुरी है।

60+ अक्षर से शुरू होने वाले पर्यायवाची शब्द

क्रं संशब्दपर्यायवाची
1शरीरदेह, तनु, काया, कलेवर, वपु, गात्र, अंग, गात
2शक्तिबल, ताकत, जोर, क्षमता
3शहदपुष्परस, मधु, आसव, रस, मकरन्द
4शर्मीलालज्जालु, लज्जाशील, संकोची, लजीला, एकांतप्रेमी
5शपथसौगंध, प्रतिज्ञा, कसम, हलफ, संकल्प, सौंह
6शायदसम्भवतः, स्यात्, कदाचित्
7शिकारअहेर, आखेट, मृगया
8शिकारीअहेरी, आखेटक, बहेलिया, व्यार्घ, लुब्धक
9शिक्षासीख, तालीम, उपदेश, नसीहत, ज्ञान, प्रशिक्षण
10शुन्यखाली, रिक्त, रहित, हीन, विहीन
11शतकशताब्दी, सदी, सौ, सैकड़ा
12शस्त्रधारीसशस्त्र, हथियारबंद, सायुध
13शेरकेहरि, केशरी, वनराज, सिंह, शार्दूल, हरि, मृगराज, हरि, मृगराज, व्याघ्र, मृगेन्द्र
14शर्मलाज, लज्जा, हया, संकोची, शर्मिन्दगी
15शकुनसगुन, शुभ मुहूर्त, शुभसूचक चिन्ह
16शराबीमद्यप, पियक्कड़, दारूबाज, मदिरासेवी
17शब्दस्वर, ध्वनि, संख, घोष, लफ्ज, कथन
18शुक्लश्वेत, सफेद, उजला, उज्ज्वल, धौला, धवल, गौर, सित, शुभ्र, अवदात
19शुभ्रगौर, श्वेत, अमल, वलक्ष, धवल, शुक्ल, अवदात
20शांतचुप, मौन, गंभीर, संवेगहीन, आवेशरहित, खामोश, स्थिर
21शनैःधीरे, आहिस्ता, हौले
22शराबखानामदिरालय, दारू-खाना, मयखाना, सुरालय, सुरा-सदन, हौली
23शत्रुरिपु, दुश्मन, अमित्र, वैरी, प्रतिपक्षी, अरि, विपक्षी, अराति
24शायरीकाव्य, कविता, पद्य, छंद
25शब्दकोशशब्द संग्रह, शब्द संकलन, शब्दावली, शब्दार्थिका
26शादीविवाह, ब्याह, पाणिग्रहण, परिणय, गठबंधन
27शिक्षकगुरु, अध्यापक, आचार्य, उपाध्याय
28शाकम्भरीअन्नपुर्णा, अपराजिता, जगदम्बा ,शाकुम्भरी, शाकुंभर, शताक्षी, दुर्गा, शिवालिकपर्वत निवासिनी
29शेषनागअहि, नाग, भुजंग, व्याल, उरग, पन्नग, फणीश, सारंग
30शैलीचाल, ढंग, प्रणाली, तर्ज, तरीका, विधि
31शिक्षकअध्यापक, उपदेशक, गुरु, आचार्य, मास्टर, टीचर
32शिखाचोटी, जूड़ा, चुटिया, चुंडी
33शेखीगर्व, घमंड, अभिमान, ऐंठ, शान, अकड़
34शंकाशक, आशंका, सन्देह, शुबहा, संशय
35शोधखोज, अनुसन्धान, गवेषणा
36श्लाघाप्रशंसा, तारीफ, स्तुति, बड़ाई, खुशामद, चापलूसी
37शालीनशिष्ट, सभ्य, भद्र, विनीत, नम्र
38शेखरशीर्ष, सिर, खोपड़ी, कपाल, मूंड, मस्तक
39शिलापाषाण, सिल, पत्थर, चट्टान
40श्रेयअच्छा, बढ़िया, बेहतर, श्रेष्ठ, उत्तम, उत्कृष्ट
41शाश्वतनित्य, सदैव, निरन्तर, लगातार, सर्वकालिक, चिरस्थायी, अविरत, अक्षम
42शूलपीड़ा, दर्द, चुभन
43शिराधमनी, नस, नाड़ी
44श्मशानमरघट, मसान, मुरदघट्टा, मृतकदाह स्थान, कब्रिस्तान
45शिल्पीवास्तुशास्त्री, कारीगर, शिल्पकार, दस्तकार
46शरणपनाह, आश्रय, रक्षा, त्राण, संश्रय
47शिवभोलेनाथ, शम्भू, त्रिलोचन, महादेव, नीलकंठ, शंकर
48शुद्धिस्वच्छ्ता, सफाई, पवित्रता, निर्मलता
49शोभाश्री, सुषमा, विभा, आभा, सौंदर्य, सुन्दरता, चमक, सजावट
50शिशिरजाड़ा, शीतकाल, पाला, सर्दी, ठंडी
51शिथिलसुस्त, आलसी, मंद, ढीला, अशक्त
52शुद्धविशुद्ध, साफ, चोखा, निर्दोष, स्वाभाविक, पवित्र, निर्मल
53श्वेतगोरा, साफ, दुग्धवत, रजतसदृश, उजला, उज्ज्वल
54श्वास प्राण, साँस, दम, संजीवनी, वायु
55शुचिपवित्रता, शुद्धता, स्वच्छ्ता, सफाई, पवित्र, शुद्ध, निर्मल
56शंकरशिव, महादेव, कैलाशपति, उमापति, शम्भु, भोलेनाथ, महेश, देवाधिदेव, मदनारि, चंद्रमौली, त्रिपुरारी
57शवमुर्दा, लाश, मिट्टी, लोथ
58शस्त्रहथियार, अस्त्र, आयुध
59श्रमिकमजदूर, कामगार, श्रमजीवी, मेहनतकश, मिहनतकश
60शापदुर्वचन, बद्दुआ, अवग्रह
61श्रृंगारसिंगार, भूषा, साजसज्जा, सजावट, रूपसज्जा

दोस्तों आज की पोस्ट में श अक्षर से शुरू होने वाले पर्यायवाची शब्द के बारे में सीखा जिसमे एक पर्यायवाची शब्द के कम से कम 5 शब्द तो बताया ही गया है। जिससे आपको अब किसी से बात करने में कही भी किसी किस्म की गलती नहीं होगी।

इसी तरह क्या आपको एक ही जगह पर क से ज्ञ तक की पर्यायवाची शब्द सीखना चाहते है तो लिंक पर क्लिक करे।