30+ य अक्षर से शुरू होने वाले पर्यायवाची शब्द

दोस्तों इस वेबसाइट पर Synonym Words से रिलेटेड बहुत सारे पोस्ट किये गए है। क्युकी इस ब्लॉग की माध्यम से आप लोगो को सभी पर्यायवाची शब्द की जानकारी देना है।

इसीलिए आज की पोस्ट में य अक्षर से शुरू होने वाले पर्यायवाची शब्द बताने जा रहा हूँ। जो 30 से भी ज्यादा होगा और इस तरह का शब्द इसलिए सीखना बहुत जरुरी है की जब भी हम किसी शख्स के साथ बात करते है या किसी समूह में बात करते है तो एक शब्द को बार बार बोलने की उसकी कीमत खत्म हो जाती है।

इस लिए आप लोगो को चाहिए की ज्यादा से ज्यादा पर्यायवाची शब्द सीखे। और इसके पिछले पोस्ट में म अक्षर से शुरू होने वाले पर्यायवाची शब्द बताया था जिसको सीखना बहुत जरुरी है।

30+ अक्षर से शुरू होने वाले पर्यायवाची शब्द

क्रं संशब्दपर्यायवाची
1यकीनभरोसा, ऐतबार, आस्था, विश्वास
2युद्धसंग्राम, संघर्ष, समर, लड़ाई, रण, द्वंद्व
3युवतीतरुणी, बाला, कुमारी, रमणी, यौवनवती
4याचनाप्रार्थना, अर्ज, विनती, निवेदन, विनय
5यशोदायशोमति, जसोदा, नंदरानी
6यमसूर्यपुत्र, जीवितेश, श्राद्धदेव, कृतांत, अन्तक, धर्मराज, दण्डधर, कीनाश, यमराज
7यौवनयुवावस्था, जवानी, जोबन, तारुण्य, तरुणावस्था
8यंत्रणाव्यथा, तकलीफ, वेदना, यातना, पीड़ा
9यामपहर, प्रहर, बेला, वेला, जून
10युद्धभूमिरणक्षेत्र, रणभूमि, समरभूमि, संग्रामभूमि, युद्धस्थल
11यशस्वीमशहूर, विख्यात, नामवर, कीर्तिवान, ख्यातिवान
12यमुनातरणि-तनूजा, तरणिजा, अर्कजा, भानुजा, कालिन्दी, सूर्यसुता, रवितनया
13युवकयुवा, तरुण, कुमार, जवान, नौजवान
14यादस्मृति, स्मरण, स्मरण-शक्ति, सुध, याद्दाश्त
15यशोधरागौतम के पर्यायवाची -पत्नी, गौतमी, गोपा
16योषायोषिता, नारी, स्त्री, औरत, वनिता, महिला, तिरिया
17यमकृतांत, अन्तक, धर्मराज, दण्डधर, कीनाश, यमराज, सूर्यपुत्र, जीवितेश, श्राद्धदेव
18याचिकाप्रार्थना-पत्र, आवेदन-पत्र, अभ्यर्थना-पत्र
19यक्ष्माटी.बी., तपेदिक, राजरोग, क्षय
20यकायकअचानक, एकाएक, सहसा
21युवतियुवती, सुन्दरी, श्यामा, किशोरी, तरुणी, नवयौवना
22याज्ञसेनीपांचाली, द्रौपदी, सैरंध्री, द्रुपदसुता, कृष्णा
23यशख्याति, कीर्ति, प्रसिद्धि, प्रशंसा, बड़ाई, नाम
24यज्ञयाग, हव, हवन, होम, ज्योतिष्टोम, अनुष्ठान
25यामिनीरजनी, रात, रात्रि, रैन, राका, निशा
26योमदिवस, दिनमान, दिन, अह, सूर्यकाल
27योगमेल, मिलन, संयोग, जोड़, तपस्या
28यज्ञोपवीतजनेऊ, उपवीत, ब्रह्मसूत्र
29यथेष्टअभीष्ट, इच्छानुसार, इच्छित, मनमाना
30यकृतजिगर, कलेजा, जिगरा, पित्ताशय
31यतीमबेसहारा, अनाथ, माँ-बापविहीन
32युगजुग, दौर, मन्वंतर, काल, कल्प, जमाना

दोस्तों आज की पोस्ट में य अक्षर से शुरू होने वाले पर्यायवाची शब्द के बारे में सीखा जिसमे एक पर्यायवाची शब्द के कम से कम 5 शब्द तो बताया ही गया है। जिससे आपको अब किसी से बात करने में कही भी किसी किस्म की गलती नहीं होगी।

इसी तरह क्या आपको एक ही जगह पर क से ज्ञ तक की पर्यायवाची शब्द सीखना चाहते है तो लिंक पर क्लिक करे।